दिवंगत पत्रकार मन्नू वैष्णव की पत्नी को अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ ने सौंपी एक लाख इकसठ हजार की सहायता राशि

129418 September 2019
दिवंगत पत्रकार मन्नू वैष्णव की पत्नी को अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ ने सौंपी एक लाख इकसठ हजार की सहायता राशि

आज दिनांक 17 सितम्बर को अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ मुम्बई के राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमहेश वैष्णव ने पदाधिकारियों के साथ साथ पहुंच कर दिवंगत श्री मन्नू वैष्णव की धर्मपत्नी से भेंट की और परिवार को सांत्वना दी अध्यक्ष जी अलावा सेवा संघ प्रदेश महासचिव चम्पालाल रामावत,शंकर लाल शर्मा,युवा प्रकोष्ठ के राजस्थान महासचिव हरिओम वैष्णव राहोली, जयपुर जिला प्रभारी अशोक स्वामी प्रागपुरा, उपाध्यक्ष प्रकाश वैष्णव, प्रहलाद वैष्णव,सुनीता वैष्णव, मोहनलाल वैष्णव चरण गढ़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही सेवा संघ के *अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण कल्याण ट्रस्ट मुम्बई* की तरफ से देश के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ताओं द्वारा संकलित की गई *सहायता राशि एक लाख इकसठ हजार का चेक भी सहायतार्थ भेंट किया*, महेश जी ने कहा कि समाज परिवार की हर परिस्थिति में उनके साथ है। सेवा संघ जब तक स्वर्गीय मन्नू वैष्णव के साथ न्याय नही हो जाता तब तक सरकार के साथ अपना संघर्ष जारी रखेगा। जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से समय ले कर सेवा संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश पदाधिकारियों का एक दल मुख्यमंत्री जी मिलकर परिवार को आर्थिक सहायता और एक परिजन को यथोचित सरकारी नौकरी के लिए आग्रह करेगा। प्रदेश महासचिव शंकरलाल शर्मा ने कहा कि अगर सरकार इस उचित मांग पर गौर नही करेगी तो प्रत्येक जिला स्तर पर ज्ञापन,प्रदर्शन,हड़ताल की जाएगी। - हरिॐ वैष्णव राहोली प्रदेश महासचिव (युवा प्रकोष्ठ) सेवा संघ राजस्थान।

Share this article:

Copyright Reserved Online Vaishnav